सेवाएं

होम . सेवाएं

सेवाएं

होम . सेवाएं

हमारे द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं

शर्मा डेयरी अनेक प्रकार की सेवाओं द्वारा अपने गाहकों को दूध और दूध से बने उत्पाद उपलब्ध करा रही है, जिनका विस्तार विवरण इस प्रकार है -

होम डिलीवरी

शर्मा डेयरी द्वारा दूध एवं दूध से बने उत्पादों को ग्राहकों के घर तक पहुँचाने की सेवा उपलब्ध कराई जाती है,जिससे ग्राहकों को 100% शुद्ध दूध घर बैठे ही मिल जाता है। होम डिलीवरी की इस सेवा में भुगतान की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए डेयरी द्वारा ग्राहकों को प्री-पेड सदस्यता कार्ड की सुविधा दी गई है। ग्राहक फ़ोन पर ऑर्डर देकर भी दूध एवं अन्य प्रॉडक्ट्स अपने घर मंगवा सकते हैं|


सदस्यता कार्ड

शर्मा डेयरी द्वारा अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने एवं कैशलेस ट्रांसेक्शंस को बढ़ावा देने के लिए प्री-पेड सदस्यता कार्ड जारी किया जाता है। यह कार्ड उन्हें शर्मा डेयरी के काउंटर से अपनी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि देने तथा अग्रिम राशि जमा करवाने के बाद जारी होता है। इस कार्ड के माध्यम से ग्राहक की समस्त जानकारी व लेनदेन का रिकॉर्ड शर्मा डेयरी के डेटा रिकॉर्ड में रखा जाता है। ग्राहकों के सदस्यता कार्ड पर अंकित QR कोड को डेयरी का प्रतिनिधि शर्मा डेयरी एपसे स्कैन करता है, भुगतान हो जाने पर ग्राहक अपनी शेष राशि अपने ग्राहक एप पर चेक कर सकता है, जंहा उसे सम्पूर्ण लेन-देन का विवरण प्राप्त होजाता है।


जैविक खाद

शर्मा डेयरी में गाय और भैंसों से प्राप्त गोबर से जैविक खाद का उत्पादन किया जाता है। पशुओं द्वारा प्राप्त गोबर से जैविक खाद तैयार कर गांव के किसानों को खेती में उपयोग हेतु बेचा जाता है, तथा डेयरी द्वारा स्वयं इस जैविक खाद का उपयोग अपनी फसलों हेतु कई वर्षों से किया जा रहा है| यह जैविक खाद पूर्ण रूप से बिना किसी केमिकल एवं अन्य मिलावट के बनाया जाता है, जिसे खेती में उपयोग करने पर भूमि की उपजाऊ क्षमता बढ़ती है,फसल अच्छी होती है तथा इससे प्राप्त अन्न स्वादिष्ट व शरीर के लिए लाभकारी होता है|